श्रीगंगानगर। जिले की राजियासर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध शराब सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी इस अवैध शराब को ट्रेलर में चूरी की आड़ में भरकर ले जा रहे थे। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्रेलर को रूकवाया और तलाशी ली। जिसमें ट्रेलर में तिरपाल के नीचे 40 कट्टे चना छिलका (चूरी) नीचे छुपाई अंग्रेजी शराब के कुल 563 कार्टून थे। जिसमें 100 कार्टून रॉयल चैलेंज क्लासिक प्रीमीयम व्हीस्की, 425 कार्टून मैक्डॉल व्हीस्की तथा 38 कार्टून नाईट ब्ल्यू है। कुल 6756 शराब की बोतले हैं। पुलिस ने तुरंत ट्रेलर को जब्त करते हुए उसमें सवार बाड़मेर जिले के श्रीरामवाला निवासी महीपाल पुत्र कालाराम पोटलिया तथा पारस पुत्र अमेदाराम को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच जैतसर पुलिस को सुपुर्द की गई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह शराब हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी। जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी पवन कुमार, हैड कांस्टेबल हीरालाल, कांस्टेबल आत्माराम, राजेश कुमार, रविन्द्र सिंह शामिल थे।