देवेन्द्रवाणी न्यूज़। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में आज साउथ अफ्रीका से हारने के बाद अफगानिस्तान के खेमे में मायूसी देखी गई। खुद कप्तान राशिद खान भी निराश नजर आए। अफगानिस्तान की हार के बाद ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी गमगीन दिखा। खिलाड़ी सेमीफाइनल की हार के बाद बुरी तरह टूट गए। अफगानिस्तान का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। हालाँकि अफगानिस्तान ने इस टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन सेमीफाइनल में उसके बल्लेबाजों ने दम तोड़ दिया।
अफगानिस्तान के लिए फजल हक फारूकी ने इस टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 8 मैचों में 17 विकेट झटके हैं। वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। लेकिन वे भी टीम को जीत नहीं दिला सके। अफगानिस्तान की बैटिंग सेमीफाइनल में बुरी तरह फ्लॉप हुई। पूरी टीम 56 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया। कोई बल्लेबाज 10 रन से ज्यादा नहीं बना पाया. इस पारी में एक्सट्रा से खाते में सबसे ज्यादा रन नजर आए।