बीकानेर, 13 नवंबर। पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेण्डर को रोजगार शुरू करने हेतु एक लघु ब्याज आधारित ऋण उपलब्ध कराने के लिए 18 नवंबर से 2 दिसंबर तक तक ‘स्वनिधि भी स्वाभिमान भी’ पखवाड़ा कैम्प नगर निगम मुख्य कार्यालय सभागार में प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष ने बताया कि 24 मार्च 2020 से पहले विक्रय गतिविधि कर रहे पथ विक्रेता, शहरों में फेरी लगाने वाले पथ विक्रेता, शहरी इलाके के आस पास एवं ग्रामीण इलाकों से आये पथ विक्रेता को योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पथ विक्रेता एक वर्ष के लिए 10 हजार रुपए का ऋण बिना गारंटी के प्राप्त कर सकते है। ऋण को समय पर चुकाने पर 7 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी। नगर निगम आयुक्त ने बताया कि प्रथम ऋण की समय पर ऋण वापसी पर द्वितीय ऋण 20 हजार रुपए का तथा द्वितीय ऋण की समय पर ऋण वापसी पर तृतीय ऋण 50 हजार रुपए का प्राप्त कर सकते है। ऋण आवेदन आधार कार्ड, बैंक पासबुक तथा आधार से लिंक मोबाईल नम्बर होना अनिवार्य है।
शिविरों का यह रहेगा कार्यक्रम
निगम आयुक्त ने बताया कि 18 नवंबर को 1, 2, 21,19, 20,18,17, 42 वार्ड के, 19 नवंबर को 16, 40, 39, 38,15, 41, 55, 54 वार्ड के, 20 नवंबर को 13,14, 37, 36, 53, 69, 68, 52 वार्ड के, 21 नवंबर को
12,11,10, 9, 33, 34, 35, 51 वार्ड के, 22 नवंबर को 56, 67, 66, 70, 71, 72, 77, 78 वार्ड के लोगों के लिए कैंप आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 25 नवंबर 22, 23, 24, 43, 44, 57, 58, 74 वार्ड के, 26 नवंबर को 43, 59, 60, 61, 63, 64, 75, 76 वार्ड के, 27 नवंबर को 73, 79, 80, 65, 48, 49, 50, 32 वार्ड के, 28 नवम्बर को 62, 25, 46, 26, 27, 3, 4, 5 वार्ड के, 29 नवंबर को 6, 7, 8, 28, 29, 30, 31, 47 वार्ड के लोगों के लिए कैंप आयोजित किया जाएगा। इसी श्रृंखला में 2 दिसंबर को समस्त वार्ड के लिए यह कैंप आयोजित किया जाएगा।