स्वाइन फ्लू से एक ओर मौत

बीकानेर। प्रदेश में स्वाइन फ्लू का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक स्वाइन फ्लू से राजस्थान में 72 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस बीमारी से पीडि़त लोगों की संख्या 1856 तक पहुंच गई है। ये आंकड़े स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खोलते नजर आ रहे हैं।
राजस्थान में सबसे ज्यादा स्वाइन फ्लू का असर जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, कोटा, सीकर, झुन्झुनू, नागौर, पाली, जैसलमेर जिलों में हैं। बीकानेर में भी आज सुबह एक स्वाइन फ्लू रोगी की मौत की सूचना बताई गई है। बीकानेर में अब तक 133 मरीज स्वाइन फ्लू के शिकार हुए हैं।
सम्भाग में 14 लोगों की मौत हो गई तथा 729 मरीजों के सेंपल लिए गए हैं। वहीं लगातार स्वाइन फ्लू से बीमार हो रहे लोगों की संख्या भी बढती जा रही है। अगर जिले के हिसाब से आंकड़ों की बात की जाए तो राजस्थान में स्वाइन फ्लू से मरने वाले लोगों की संख्या सबसे ज्यादा जोधपुर में है। वहीं बीमार पड़ते लोग सबसे ज्यादा जयपुर में है।
पिछले दो साल में तीन हजार से ज्यादा लोगों की जान लेने वाली ये खतरनाक बीमारी देश में इस साल भी दबे पांव चली आ रही है। जनवरी के पहले तीन हफ्ते में देशभर में इसके 2777 मामले सामने आए हैं और अभी तक कुल 85 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें अकेले राजस्थान में मरीजों की तादाद 1856 है और मरने वालों का आंकड़ा 72 तक पहुंच चुका है। स्वाइन फ्लू का कहर राजधानी दिल्ली समेत देश के तमाम हिस्सों में बढ़ रहा है। सिर्फ दिल्ली में 20 जनवरी तक इसके 229 मामले दर्ज किए जा चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *