बीकानेर। आर्यन पब्लिक सैकण्डरी स्कूल की संस्था प्रधान अपूर्वा व्यास ने बताया कि स्पेल बी प्रतियोगिता की परिकल्पना और विकास एक ऐसे संगठन द्वारा किया गया है, जो यह मानता है कि शैक्षिक प्रतियोगिताएं न केवल प्रतिस्पर्धी होनी चाहिए, बल्कि छात्रों के लिए मूल्य भी जोडऩा चाहिए। वे हमारे समाज में शैक्षिक प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। विद्यालय की परीक्षा एवं प्रतियोगिता प्रभारी पूजा मूंधड़ा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 9 तक के छात्रों की भागीदारी होती है जिसके माध्यम से सभी छात्रों के लिए पारदर्शिता, गुणवत्ता, पहुंच और भागीदारी में आसानी के उच्चतम मानक स्थापित किये गये हैं।शाला प्रभारीहरिप्रसाद व्यास ने बताया अंगे्रजी की इस अंतरराष्ट्रीय स्पेल बी प्रतियोगिता में विद्यालय के पाँच विद्यार्थियों साहित्य, अवंतिका वर्मा, अनन्य शर्मा, मनस्वी व्यास, आलिना बानो ने स्पेल बी की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। इस अवसर पर संस्था प्रधान अपूर्वा व्यास ने बताया कि इन विद्यार्थियों ने न केवल अपने विद्यालय को गौरवान्वित किया है बल्कि विद्यालय के साथ साथ अपने माता-पिता एवं शहर का नाम भी रोशन किया है। इस अवसर पर शाला प्रधान द्वारा विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाईयाँ देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर शाला अध्यापक मुकेश व्यास, अमन गहलोत आदि भी उपस्थित रहे।