बीकानेर। जब से बीकानेर पुलिस अधीक्षक ने शहर के सट्टेबाजो पर लगान लगाई है तब से शहर के नामी बीकानेर को छोड़कर बाहर चले गये लेकिन वहां भी वह पुलिस की रडार पर है और पुलिस के हत्थे चढ़ रहे है। पिछले दिनों ही एसओजी ने कई नामी बुकियों को अपने गिरफ्त में लिया था। ऐसा ही एक सट्ेबाज गुजरात पुलिस के हत्थे चढ़ा है। जानकारी के अनुसार गंगाशहर निवासी मुकेश छाजेड़ जो कि गुजरात के सूरत शहर में रहता है। पुलिस को सूचना मिली थी एक युवक सूरत के वेसू स्थित सुकुन रेजीडेंसी में शराब की बार खोल रखी थी जबकि गुजरात में शराब पूर्णत बंद है। इसके तहत ही पुलिस ने फ्लैट पर रेड मारी तो मौके पर पुलिस को 35 बोतल शराब की मिली है जिसकी बाजार किमत पचार हजार है। वहीं आरोपी ऑनलाइन सट्टा करवाता था जिसके तहत रंगो हाथों पकड़ा है। पूछताछ में पता चला कि दिल्ली निवासी सन्नी उसे शराब सप्लाई करता है। आरोपी शराब का शौकीन है, वहीं बीकानेर निवासी बुकी सुरेश से उसने मास्टर आईडी ले रखी है। इस आईडी से वह अपने ग्राहकों को तीन पत्ती, फुटबॉल, केशीनो, फिशिंग व क्रिकेट पर सट्टा करवाता है। सूरत पुलिस ने आरोपी को रविवार रात मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था। बताया जा रहा है कि आरोपी गंगाशहर का मूल निवासी है। सूरत में उसके प्लास्टिक बैग का भी व्यापार है।
Related Posts
पुत्रों ने अपने ही पिता को जान से मारने की नियत से कुंए में फैंकने का किया प्रयास
बीकानेर। जिले के श्री डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाले चार पुत्रों ने संपत्ति के…
31 दिसम्बर की रात : रही हादसों की रात
शहर में कई जगह वाहन भिड़े, एक की मौत बीकानेर। 31 दिसम्बर की रात शहर…
नयाशहर थानाधिकारी का रीडर रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा
देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद होते ही जा रहे है। आएं दिन…
