देवेन्द्र वाणी न्यूज़, बीकानेर। माघ पूर्णिमा के साथ ही फाल्गुन मास की शुरूआत हो गई है लेकिन बीकानेर मौसम का के रंग लगातार देखने को मिल रहा है यहां दिन के अलावा सुबह शाम में अब भी सर्दी तीखे तेवर दिखा रही है। वही दोपहर में सूर्य देव अपनी गर्मी से तापमान बढ़ा रहे है। सामान्यतया इन दिनों लोग गर्म कपड़ों का उपयोग कम कर देते हैं लेकिन इस बार लगातार सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। सुबह शाम में सर्द हवाएं ठिठुरा रही हैं तो दिन में धूप की तपिश से लोग बेहाल हैं। मौसम विभाग ने अगले दो दिन बाद फिर से एक नया विक्षोभ सक्रिय होने और कई जिलों में बारिश की गतिविधियां तेज होने की संभावना जताई है।

मार्च में भी मौसम सर्द
मौसम वैज्ञानिकों के आकलन के अनुसार प्रदेश में आगामी दिनों में भी मौसम का मिजाज हल्का सर्द रहने वाला है। 26 फरवरी से प्रदेश में नया विक्षोभ सक्रिय होने पर 12 से ज्यादा जिलों में हल्की बारिश का दौर रहने के आसार हैं। वहीं आगामी एक दो मार्च को फिर से विक्षोभ की आवाजाही शुरू होने पर छिटपुट बारिश का दौर होने की संभावना है।