देवेंद्र वाणी न्यूज़, बीकानेर। मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को भी प्रदेश के कई जिलों में धूलभरी आंधी और हल्की बारिश की आशंका जताई है। विभाग की ओर से कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। दूसरी तरफ, पिछले 24 घंटे में तेज धूलभरी आंधी और कहीं कही पर हल्की बारिश से रात का तापमान 10 डिग्री तक गिर गया है।

आधा सप्ताह ऐसा ही रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिन भी मौसम का हाल इसी तरह का रहना वाला है। वहीं, मौसम केंद्र की ओर से मंगलवार को भी 11 जिलों के लिए अलर्ट जारी कर धूलभरी आंधी का पूर्वानुमान बताया गया है। विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा गया कि अलवर, जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, दौसा, जैसलमेर, नागौर, चूरू, सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अधिकांश स्थानों पर धूलभरी आंधी, अचानक तेज हवाएं और हल्की वर्षा होने की संभावना जताई गई है।