विद्यार्थी खुद जांच सकेंगे अपनी परीक्षा की कॉपियां

बीकानेर। आमतौर पर पेपर अच्छा होने के बाद नंबर कम आने की शिकायत करने वाले विद्यार्थियों को अब अपनी कॉपी स्वयं जांचने का मौका मिलेगा। परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता अपनाते हुए बीकानेर का महाराजा गंगासिंह विवि विद्यालय जल्दी ही विद्यार्थियों के लिये ऐसी व्यवस्था करने जा रहा है। इसमें परीक्षक की ओर से जांची गई कॉपी के अंकों से असन्तुष्ट होने पर विद्यार्थी को ऑनलाईन कॉपी स्केन कर दे दी जाएगी। जिसके बाद उसे किसी उत्तर पर प्राप्त अंकों पर आपत्ति होने पर उसका तुन्रत समाधान कर दिया जाएगा। इसके लिये विवि ने तैयारियां शुरू भी कर दी है। आगामी परीक्षाओं के बाद से संभवता यह व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। ऐसी व्यवस्था शुरू होने के बाद विद्यार्थियों को किसी विषय में नंबर कम आने की शिकायतों से निजात मिलेगी। विद्यार्थी स्वयं कॉपी की जांच कर अपनी योग्यता को जांच लेगा।
26 दिसम्बर को होगा दीक्षान्त समारोह
महाराजा गंगासिंह विवि का तीन साल से लंबित दीक्षान्त समारोह 26 दिसम्बर को होने जा रहा है। जिसकी विधिवत स्वीकृति कुलाधिपति कलराज मिश्र ने दे दी है। समारोह के दौरान विवि स्तर पर वरियता सूची में आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इसको लेकर विवि प्रशासन ने तैयारियां भी शुरू कर दी है।
परीक्षा प्रणाली में आएगी पारदर्शिता
विद्यार्थियों को स्वयं की कॉपी जांचने की व्यवस्था से परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता आएगी। इससे विद्यार्थियों की शिकायतें भी दूर होगी और विद्यार्थी स्वयं अपनी परख कर पाएगा कि उसके द्वारा परीक्षा कहां किसी तरह की गलतियां हुई है।
विनोद कुमार सिंह,कुलपति महाराजा गंगासिंह विवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *