बीकानेर। मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा स्नातक के अंतिम वर्ष की परीक्षा करवाने के निर्णय को लेकर अब छात्रों ने विरोध करना शुरु कर दिया है । आज बीकानेर में  NSUI संगठन के छात्रों ने जिला कलक्टर कार्यलय पर अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया और अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा नही करवाकर पूर्व वर्ष के औसत अंक के आधार पर प्रमोट करने की मांग की । प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि जब इस वर्ष की परीक्षाएं करवाना असंभव नही है तो फिर अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्रों की परीक्षा क्यों करवाई जा रही है , परीक्षा करवाने का क्या औचित्य है ??  महाविद्यालय ओर विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यर्थियों की सुरक्षा व जीवन के खिलवाड़ है । छात्रों ने आरोप लगया की मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा रोजाना नियम में बदलाव कर रहे है जिससे छात्रों में असमंजस की स्थिति पैदा हो रही है । इस कोरोनाकाल मे मानव संसधान विकास मंत्रालय द्वारा अंतिम वर्ष की परीक्षा करवाने का निर्णय गलत है । छात्र मांग करते है इस निर्णय को वापस ले अन्यथा छात्र उग्र प्रदर्शन करेंगे जिसकी समस्त जिमेवारी केंद्र सरकार की होगी ।