बीकानेर। डॉ. अर्चना शर्मा के सुसाइड के मामले में प्रदेश भर के डॉक्टरों में भारी रोष देख रहे है। बीकानेर में आज ऑल राजस्थान इन सर्विस डॉक्टर एसोसिएशन ने पहले दो घंटे काम बंद रखने और बाकी समय में काली पट्टी बांधकर विरोध जताने की घोषणा की है। सरकारी अस्पतालों में मरीज एक से दूसरे रूम तक डॉक्टर को ढूंढते नजर आए। पीबीएम अस्पताल की ओपीडी के बाहर मरीजों की लंबी कतारें लगी हुई नजर आई। यहां कुछ मरीजों ने बताया कि वे सुबह से लाइनों में खड़े है लेकिन नंबर नहीं लगा। पूछने पर सामने आया कि डॉक्टर्स हड़ताल पर है लेकिन हड़ताल की वजह क्या है इसका का पता नहीं है। पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही ने बताया कि रेजिडेंट्स डॉक्टर्स ने दो घंटे की पेन डाउन हड़ताल की है जिसमें सुबह 9 से 11 बजे तक ओपीडी व वार्डों में अपनी सेवाएं नहीं दी। इसके अलावा आपातकालीन सुचारु रूप से चालू है। डॉ. सिरोही ने कहा कि दो घंटे की हड़ताल के दौरान व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पीबीएम प्रशासन ने सीनियर डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई।