गार्ड को चारपाई में बांधकर गोदाम से लाखों का माल किया चोरी

बीकानेर। गोदाम के ताले तोड़कर चने के थैले चोरी कर ले जाने की खबर सामने आयी है। घटना हनुमानगढ़ के सदर थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर गोदाम के ताले तोड़कर चोरों ने करीब 430 चने के थैलों को चोरी कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार 10 से ज्यादा बदमाश ट्रक में बैठकर आए और चने के थैले भरकर ले गए। चने के थैले लूटने आए बदमाशों ने गोदामों के दोनों सिक्योरिटी गार्डों को चारपाई पर बांध दिया और उनके साथ मारपीट कर नकदी व मोबाइल ले गए। चोरी की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोदामों का मुआयना किया। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। सदर पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं, जिसके आधार पर पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर सकती है। गोदाम इंचार्ज ने बताया कि बदमाशों ने चाबी से ताला खोलकर ट्रक गोदाम कैंपस के अंदर ले गए। इसके बाद 3 गोदामों के बाहर की तरफ लगे शटर के ताले तोड़कर 430 थैले चने ट्रक में लोड कर ले गए। उन्होंने बताया कि आरोपी गार्ड रामकिशन से उसकी बाइक की आरसी, करीब 7 हजार रुपए और गार्ड सुरेन्द्र कुमार से उसका मोबाइल और 500 रुपए छीनकर ले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि गोदाम इंचार्ज की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *