बीकानेर। आज यानी सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी शेयर बाजार गिरावट के साथे खुले। बीएसई का 30 स्टॉक्स पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 425 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 59039 के स्तर पर खुला तो वहीं, निफ्टी ने 17613 के स्तर से आज दिन के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 690.51 अंक या 1.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,774.11 पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 194.10 अंक या 1.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,562.90 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में सबसे अधिक 2.59 प्रतिशत की गिरावट बजाज फिनसर्व में हुई। इसके अलावा इंफोसिस, डॉ.रेड्डीज, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, विप्रो और इंडसइंड बैंक के शेयर भी घाटे में थे।
चौथे दिन लगातार गिरावट
शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट है। इन चार दिनों में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 9 लाख करोड़ रुपए की कमी आई है। सोमवार को यह 280 लाख करोड़ रुपए था, जो आज सुबह 270.77 लाख करोड़ रुपए रह गया। इस दौरान आईटी कंपनियों के शेयर्स की जमकर पिटाई हुई है।
शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन भी भारी गिरावट का दौर जारी रहा। नयो को सलाह कुछ दिन धैर्य रखें।– सीए, सुधीश शर्मा