जयपुर। राजस्थान में कोरोना का कहर जारी है । प्रदेश के 33 में से 31 जिलों में पॉजिटिव केस मिले हैं। रविवार को कोरोना से 1 की मौत होने के साथ ही अब तक 107 लोगों की मौत हुई। 33 नए पॉजिटिव केस मिले। प्रदेश में अब तक 3741 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं।जयपुर में 10,उदयपुर-कोटा में 9-9,पाली व अजमेर में दो दो तथा डूंगरपुर में एक पॉजिटिव मिला है। कोरोना के कारण प्रदेश में शनिवार को 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं 129 पॉजिटिव केस मिले हैं। संक्रमण के मामलो में राजस्थान देश में पांचवे नंबर पर है । सबसे अधिक संक्रमित लोग महाराष्ट्र,गुजरात,तमिलनाडु एवं दिल्ली में है । राज्य के चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा का दावा है कि अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रही है । वहीं कोरोना के नये मामलों की रफ्तार भी कम हो रही है । अब तक 2015 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं । इनमें से 1710 लोगों को स्वस्थ होने के बाद घर भेजा जा चुका है । प्रदेश में मृत्यु दर 2.87 प्रतिशत व रिकवरी रेट 54.88 फीसदी है । प्रदेश में सबसे अधिक संक्रमित मामले जयपुर में मिले हैं,यहां रिकवरी रेट 63 प्रतिशत है। उन्होंने माना कि प्रदेश के 31 जिलों में कोरोना की पहुंच तो हो गई,लेकिन जोधपुर,अजमेर,चित्तोडग़ढ़ व उदयपुर को छोड़कर शेष जिलों में संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं । चार-पांच दिन पहले तक जयपुर,कोटा,नागौर व टोंक में लगातार बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे थे,लेकिन सैंपलिंग अधिक होने के कारण इन पर लगाम लगी है । चिकित्सा मंत्री ने बताया कि जयपुर के एसएमएस अस्पताल व जोधपुर के एमडीएम अस्पताल के बाद अब उदयपुर मेडिकल कॉलेज में प्लाज्मा थैरेपी को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं । इससे कोरोना से होने वाली मृत्यु दर में कमी आएगी ।

सरकारी कर्मचारियों की नियमित जांच होगी
जयपुर के एसएमएस अस्पताल में डॅयूटी कर रहे गॉर्ड की मौत हो गई । उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शहर के महिला चिकित्सालय में भर्ती 8 दिन के एक बच्चे के कोरोना होना पाया गया है । नगर निगम में तैनात सिविल डिफेंस के कर्मचारी के संक्रमित होने के बाद निगम मुख्यालय बंद कर दिया गया । जयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.नरोत्तम शर्मा ने बताया कि फील्ड में लगे सरकारी कर्मचारियों की नियमित जांच की जाएगी । उदयपुर में बढ़ते संक्रमण मामलों पर लगाम लगाने के लिए सैंपलिंग का काम तेज करने के साथ ही प्रभावित इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है । लॉकडाउन में दी गई पहले की छूट वापस ले ली गई। जयपुर सहित प्रमुख शहरों में रिहायशी इलाकों के पास क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं । कुछ बड़ी होटलों को भी इसके लिए अधिग्रहित किया गया है ।