अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए 31 अक्टूबर तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन किया जा सकता है। विलंब शुल्क के साथ 7 नवंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन फार्म स्कूल के माध्यम से बोर्ड कार्यालय को भिलवाने होंगे। परीक्षा 18 दिसंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक सभी जिला मुख्यालयों पर निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी।

इस परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क 3 नवंबर एवं विलंब शुल्क के साथ 10 नवंबर तक बैंक में चालान के माध्यम से जमा कराना होगा। परीक्षा के लिए सामान्य श्रेणी परीक्षार्थी के लिए 300 रुपए एवं एससी, एसटी, बीपीएल, निशक्तजन प्रमाण पत्र अपलोड करने पर 175 रुपए शुल्क देना होगा। विलंब शुल्क से दोनों श्रेणियों के अभ्यर्थियों को 50 रुपए अधिक चुकाने होंगे। स्कूल अग्रेषण शुल्क के 20 रुपए अतिरिक्त लेगा।

राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए तीन स्तर रखे गए है। इनमें सेकेंडरी स्तर के अलावा सीनियर सेकेंडरी के विद्यार्थियों के लिए राज्य स्तरीय गणित व विज्ञान प्रतिभा खोज और राज्य स्तरीय कला व वाणिज्य प्रतिभा खोज परीक्षा नाम दिया गया है। आवेदन के दौरान हुई त्रुटि अथवा अभ्यर्थी के पिता, माता का नाम, वर्तनी, फोटो, लिंग, भाषा, वर्ग में ही केवल निशुल्क ऑनलाइन संशोधन स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए 11 नवंबर से 15 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है। परीक्षा पाठ्यक्रम की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।