बीकानेर, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते राज्यभर में होने वाले राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन स्थगित कर दिए गए है। अब 21 व 22 जनवरी को होने वाले सम्मेलन फिलहाल नहीं होंगे। सम्मेलन की नई तारीखें भी तय नहीं की गई है। इसके अलावा भी शिक्षकों के लिए दिशा निर्देश शुरू दिए गए हैं। प्रदेश में स्कूलों में नवाचार और शिक्षकों के शैक्षणिक मंथन को लेकर हर साल राज्य स्तरीय शिक्षक संगठनों का शैक्षिक सम्मेलन होता है। इसे ही कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। दो दिन के राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के कारण स्कूल में अवकाश था लेकिन अब इन दो दिनों में अवकाश भी नहीं होगा। सम्मेलन की नई तारीखें भी तय नहीं हुई है। उम्मीद की जा रही है कि अब कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने के बाद ही ये सम्मेलन हो सकेंगे। बच्चों के लिए पहले से स्कूल में अवकाश ही है लेकिन टीचर्स को अब स्कूल आना होगा। विभाग की ओर से पूर्व में भी SOP जारी की गई है, जिसमें टीचर्स को कोरोना गाइड लाइन की पालना के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें स्कूल में दूरी रखने के साथ ही टीचर्स को भीड़भाड़ वाले एरिया में नहीं जाने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूल में बच्चे डाउट्स लेकर आ सकते हैं ऐसे में बच्चो को भी कोविड गाइड लाइन की पालना के निर्देश दिए गए हैं।