26 दिसंबर को होगा राज्य स्तरीय स्नेह मिलन समारोह 
D.V.NEWS, BIKAENR/ श्री परशुराम वंशीय समाज   की ओर से 23 से 26 दिसंबर तक श्री डूंगरगढ में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता श्री परशुराम वंशीय स्वामी चैंपियंस लीग का आयोजन किया जाएगा। अखिल राजस्थान श्री परशुराम वंशीय आदि गौड़ ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष परमेश्वर चूलीवाल ने बताया कि मुताबिक श्रीडूंगरगढ के महाविद्यालय के खेल मैदान पर यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि समाज के नौजवान खिलाड़ियों के साथ साथ हर आयु वर्ग के सदस्यों में इस आयोजन के प्रति उत्साह देखते ही बनता है। उन्होंने बताया कि प्लेयर आफ द मैच, बेस्ट बॉउलर, बेस्ट बेट्समैन, बेस्ट फिल्डर, बेस्ट विकेट कीपर, बेस्ट प्लेअर आफ टूर्नामेंट सहित अनेक तरह के आकर्षक पुरस्कारों से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रति रात्रि सभी खिलाड़ियों के लिए मोटिवेशन सेमीनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि के आयोजन भी प्रस्तावित हैं।
सभी टीमों के लिए तहसील मुख्यालय पर रहने व खाने की उतम व्यवस्था की गई है। चूलीवाल के अनुसार प्रतियोगिता के समापन दिवस 26 दिसंबर को समाज का नववर्ष स्नेह मिलन समारोह का आयोजन भी किया जाएगा। जिले व राज्य के अलावा देश भर के विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे सामाजिक बंधुगण इस समारोह में शिरकत करने के लिए श्रीडूंगरगढ आएंगे।
महासभा के सचिव विष्णु महिवाल ने बताया कि इस टूर्नामेंट संबंधित बैनर और लोगो का लोकार्पण समाज के वरिष्ठ व विशिष्ट जनों ने सागर स्थित छात्रावास भवन में किया। इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष परमेश्वर चूलीवाल, श्रीडूंगरगढ, बीकानेर मंडल के अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, दुलचासर, महासभा के पूर्व अध्यक्ष महावीर प्रसाद धामा, श्रीडूंगरगढ व पूर्व सचिव मनोज कुमार खैरीवाल, गंगाशहर, संपत शर्मा बिग्गा, भंवरलाल गौड़, बासनी, शंकर लाल आसदेवा, बाबूलाल खैरीवाल, ऊंझा, लीलाधर स्वामी, देवकुंड सागर व मनोज कुमार, बिग्गा इत्यादि ने बैनर व लोगो का लोकार्पण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।