श्रीगंगानगर में भारतीय सीमा के भीतर ड्रोन के जरिए हेरोइन तस्करी के सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। हिंदुमलकोट पुलिस ने 16 अक्टूबर को ड्रोन गिरने के मामले में आरोपी गुरमेज सिंह पुत्र जीतसिंह को गिरफ्तार किया है। गुरमेज सिंह गांव चार सी ओड़की का रहने वाला है और पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर पंजाब में सप्लाई करने वाले गिरोह का महत्वपूर्ण सदस्य है।
तस्करी का तरीका:
आरोपी ने 16 अक्टूबर की रात चार बार में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए कुल दो किलो हेरोइन मंगवाई। आधा-आधा किलो के चार पैकेट भारतीय सीमा में गिराए गए। ड्रोन की चौथी उड़ान के दौरान इसकी कनेक्टिविटी टूट गई, जिससे यह भारतीय सीमा में गिर गया। इसके बावजूद, तस्करों ने 20 अक्टूबर को फिर दो किलो हेरोइन मंगवाई और इसे पंजाब पहुंचा दिया।
पैसे का लालच:
गुरमेज को प्रत्येक खेप मंगवाने के लिए ₹50,000 देने का लालच दिया गया। 16 अक्टूबर की रात की तस्करी के लिए उसे ₹20,000 एडवांस में दिए गए थे।
पुलिस जांच:
एसपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपी पंजाब में रिश्तेदारियों के जरिए गिरोह से जुड़ा था। तस्करी में चार अन्य लोगों की भूमिका सामने आई है, जिनमें दो आरोपी गुरमेज के रिश्तेदार हैं। पुलिस ने इनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य की पहचान की जा रही है।
यह मामला अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बढ़ती तस्करी की गंभीरता को उजागर करता है। पुलिस की जांच जारी है और गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं।