बीकानेर। उपभोक्ता जागरण मंच के मुख्य कार्य पर एक विशेष बैठकर यह निर्णय लिया गया की उपभोक्ता के लिए एक स्मारिका का प्रकाशन किया जाए जिसमें अपनी भागीदारी निभाने वाले उपभोक्ता सदस्यों व पदाधिकारियों ने मिलकर सभी यह कहां की इन इन सदस्यों को संपादन की जिम्मेदारी दी जाती है। उपभोक्ता जागरण मंच- बीकानेर 12 जून 2022 को अपनी स्थापना का एक वर्ष पूर्ण करने जा रहा है । स्थापना की प्रथम वर्ष गांठ गरिमामय वह हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी । संस्थापक अध्यक्ष खुशाल चंद व्यास ने बताया कि इस अवसर पर एक बहुरंगी स्मारिका का प्रकाशन किया जायेगा । जिसके लिए सम्पादक मंडल की घोषणा की। उन्होंने बताया कि खुशाल चंद व्यास (प्रधान संपादक), अमित व्यास (प्रबंधन सम्पादक), संगीता सिंह शेखावत (सम्पादक), डॉ० किशन चंद भाटी, संतोष पडिहार, नरसिंह दास व्यास, मनोज व्यास खाजुवाला (सम्पादन सहयोगी) को शामिल किया गया है । प्रधान संपादक ने बताया कि स्मारिका में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की जानकारी, विभिन्न मंचों के महत्वपूर्ण निर्णय, नागरिक अधिकार पत्र, विभिन्न सरकारी योजनाओं, सहित अनेक उपभोक्ता जागरूकता संबंधी जानकारियों का समावेश किया जायेगा ।