एसपी मेडिकल कॉलेज, तीन सौ बेड के कोविड अस्पताल की जगह सर्जिकल विंग बनाने की तैयारी

बीकानेर, कोविड के बाद केन्द्र सरकार ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में अलग से कोविड अस्पताल बनाने के लिए बजट दिया। बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्रशासन को भी 18 करोड़ रुपए कोविड अस्पताल के लिए स्वीकृत किए हुए हैं। करीब छह महीने पहले स्वीकृति राशि पर कॉलेज प्रशासन कुंडली मारे बैठा है। अब कॉलेज प्रशासन इससे कोविड कम एमसीएच विंग बनाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए स्थान भी चिन्हित कर लिया गया है, लेकिन अभी तक सरकार से हरी झंडी नहीं मिली है।

 तीन सौ बेड का अस्पताल

कॉलेज को मिले 18 करोड़ रुपए से तीन सौ बेड का अस्पताल बनाना प्रस्तावित है। इसमें फेब्रीकेटेड बेड के साथ ही पूर्ण रूप से संक्रमण मुक्त बनाया जाना है। इस अस्पताल को सभी तरह की चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस बनाने की योजना प्रस्तावित है।

पांच सदस्यीय टीम ने किया था निरीक्षणफेब्रीकेटेड बेड का अस्पताल बनाने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने पांच चिकित्सकों की टीम का गठन किया। टीम ने जिस भवन की छत पर अस्पताल बनाना है, उसका निरीक्षण भी किया। अपनी रिपोर्ट भी कॉलेज प्रशासन को सौंप दी है। पृथम दृष्टया यह सामने आया है कि बीकानेर में तापमान अधिक रहने, धूप तेज पड़ने तथा आंधी और धूल उड़ने के कारण इसे छत पर बनाना संभव नहीं है। इस वजह से कम पैसे में स्थाई निर्माण कराने की सिफारिश की गई है।

एमसीएच विंग की छत चिन्हितराशि स्वीकृत होने के बाद कॉलेज प्रशासन ने पहले से निर्धारित कोविड अस्पताल को एमसीएच विंग की छत पर बनाने के लिए स्थान को उचित माना। इस विंग में दूसरी तथा तीसरी लहर में कोविड मरीजों को भर्ती भी किया गया था। यहां पर ऑक्सीजन लाइन भी है और मुख्य भवन से भी अलग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *