सूटकेस को काटकर गहने चोरी

बीकानेर। सदर थाने में चोरी का मामला दर्ज किया गया है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला निवासी रिद्धकरण सेठिया ने सूटकेस से गहने चोरी होने का मामला दर्ज करवाया है।
प्रार्थी ने बताया कि 1 फरवरी को गंगानगर चौराहे पर वह अपने गांव जाने के लिए छह सूटकेस सहित बैठा था। इसी दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति एक सूटकेस को काटकर उसमें रखे सोने के गहने चोरी करके ले गया। प्रार्थी ने बताया कि सभी सूटकेस में कपड़े व जरूरी सामान रखा था और केवल एक सूटकेस ही ऐसा था जिसमें गहने आदि रखे थे। चोर ने उसी सूटकेस को काट कर गहने चुरा लिए। पुलिस ने 61/19 धारा 379 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *