बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में महिला की हत्या के मामले में मृतक महिला के पुत्र ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार नोखा कस्बे में रहने वाली महिला का रात्रि को मिला था जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया शिनाख्त करने पर पता चला कि ये महिला लोगो के घरों में साफ- सफाई करने वाली है। मृतक के पुत्र महेन्द्र पुत्र शिवरतन ने पुलिस को दी रिर्पाट में बताया कि मेरी मां लक्ष्मी जैन चौक किशनलला कांकरिया के घर पर साफ- सफाई का कहकर गई थी जो दोपहर तक वापस नहीं आई थी उसके बाद आरसीएम आफिस में जाती थी बाद में ऑफिस में पता किया तो वहां मां नहीं पहुंची उन्होंने बताया कि आज लक्ष्मी काम पर नहीं आई है। रात 8 बजे तक जब मां घर पर नहीं आई तो पुलिस में मां की गुम होने की सूचना दी तो पुलिस ने बताया कि आपकी मां की मौत हो चुकी है। महेन्द्र बताया कि मेरी मां साफ सफाई करके हमारा पेट भरती थी लेकिन बदमाशों ने मेरी मां की हत्या कर दी है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। अभी तक महिला की मौत कैसे और किसने की इसकी जानकारी पुलिस को नहीं मिली है।
Related Posts
बीछवाल जेल से बंदी फरार
बीकानेर। केन्द्रीय कारागार में आजीवन सजा कटा रहे एक बंदी फरार हो गया। जानकारी के…
घर में घुसकर बुजुर्गा पर कर दिया था कातिलाना हमला,लूट ले गये पांच लाख
बीकानेर। शिवबाड़ी से आगे वैशालीपुरम कॉलोनी के एक मकान में बुजुर्ग महिला पर कातिलाना हमला…
युवती की अश्लील फोटो खींचकर कर सोशल मीडिया पर की वायरल, मामला दर्ज
बीकानेर। जिले के पांचू थाना इलाके में एक महिला की अश्लील फोटो खींचकर उसको सोशल…
