बीकानेर। बिजली बिल की बढ़ी राशि के विरोध में उपभोक्ताओं ने सोमवार को रामपुरिया हवेली स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय में हंगामा कर दिया।
उपभोक्ताओं का कहना है कि तीन दिन पहले हम इस कार्यालय में बढ़े बिजली बिल राशि को लेकर शिकायत करने पहुंचे थे, तब यहां उपस्थित कर्मचारियों ने कहा था कि आपकी समस्या सोमवार को सीओ साहब सुनेंगे। कर्मचारियों की इस बात पर उपभोक्ता वापस घर आ गए। जहां सोमवार को वापस सीओ से मिलने के लिए विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंचे, लेकिन उपभोक्ताओं को सीओ उपस्थित नहीं मिले। इस पर उपभोक्ता आक्रोशित हो गए और विद्युत कर्मचारियों को लेकर कार्यालय के बाहर बैठ गए।
कांग्रेस शहर महासचिव आनंद जोशी ने कहा कि शहर में लोगों के घरों का बिजली बिल दोगुना ही नहीं बल्कि चौगुना आ रहे है। सोमवार को सीओ उपस्थित नहीं मिले। आनंद जोशी ने कहा कि आमजन की समस्याओं को सुनने के लिए मुख्यमंत्री, कलक्टर व मंत्री भी आमजन के बीच पहुंचते हंै तो सीओ को भी आना होगा।
प्रदर्शन में शामिल उपमहापौर अशोक आचार्य ने कहा कि जब तक सीओ यहां नहीं पहुंचते है और समस्याओं को सुनकर समाधान नहीं करते हंै तब तक गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन में रामकुमार पुरोहित, कांग्रेस उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास, भाजपा पार्षद नरेश जोशी, पार्षद गिरिराज जोशी, मनोज पुरोहित, डीके कल्ला सहित सैकड़ों जनों ने प्रदर्शन किया।
तीन घंटे बाद पहुंचे सीइओ- महासचिव जोशी ने बताया कि करीब तीन घण्टे इन्तजार के बाद कंपनी सीइओ शांतनु भट्टाचार्य आये और उनसे वार्ता शुरू हुई। भट्टाचार्य ने शिष्ट मंडल की पांचों बिन्दुओं को खारिज कर दिया। इस पर उपस्थितजनों में रोष व्याप्त हो गया। जोशी ने बताया कि जब तक बिलों की परेशानी व मीटर आदि जांच सहित पांच जरूरी बिन्दुओं को नहीं माना गया तो मजबूरन उपभोक्ताओं को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।