बीकानेर। बीकानेर पूगल रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मंे बुधवार को सामाजिक सुरक्षा योजना अनर्गत षिविर आयोजित किया गया; षिविर मंे बडी संख्या मंे एसबीआई खाताधारकों ने भागीदारी निभाई और विभिन्न योजनाओं मंे आवेदन किए
स्हायक महाप्रबंधक एफआई आरके गुप्ता के निर्देषन में आयोजित किए षिविर मंे मुख्य प्रबंधक मुकेष चन्द्र गुप्ता, साखा प्रबंधक लक्ष्मीनारायण मीणा, प्रधान रोकडिया लोकेष सिरोही, सीएसपी संचालक नमामीषंकर व्यास ने योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी षिविर में बडी संख्या मंे युवाओं ने अटल पेंषन योजना के तहत आवेदन किए मुख्य प्रबंधक मुकेषचन्द्र गुप्ता ने बताया कि बैंक समय मंे आयोजित षिविर में सुबह दस बजे से ही आवेदकों ने कतार लगने लगी; षिविर मंे अटल पेंषन योजना के तहत करीब तीन दर्जन आवेदन किए गए, वहीं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 50 से अधिक आवेदन आए; वहीं प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना के तहत भी साठ से अधिक आवेदन किए, जिन्हें योजनाओं से जोडा गया मुख्य प्रबंधक गुप्ता ने बताया कि सामाजित सरोकारों के तहत एसबीआई समय समय पर अपनी ष्षाखाओं मंे इस प्रकार के षिविर आयोजित करती है योजनाओं के तहत 12 रूप्ये वार्सिक ष्षुल्क में दो लाख रूप्ये का दुर्घटना बीमा, 330 रूप्ये वार्सिक प्रीमियम मंे 2 लाख रूप्ये का सामान्य बीमा तथा मासिक त्रैमासिक व छहमाही मामूली अंषदान मंे एक से पांच हजार रूप्ये मासिक निष्चित पेंषन व साढे आठ लाख रूप्ये तक का जीवन बीमा किया जाता है
ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक नमामीषंकर व्यास ने बताया कि षिविर के दौरान ग्राहक सेवा केन्द्र पर भी अटल पेंषन योजना व अन्य योजनाओं के ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन किए गए