नई दिल्ली। वॉट्सऐप (WhatsApp) ने पिछले दिनों नए नियम-कायदे लाने की बात कही है। जो इस साल 8 फरवरी से वजूद में आ जाएंगे। खबर है कि इन्हें न मानने पर आपका वॉट्सऐप अकाउंट बंद हो जाएगा। वॉट्सऐप यूजर्स फिक्रमंद हैं। उन्हें अपने प्राइवेट डेटा की चिंता सता रही है। इस बीच, लोग अचानक प्राइवेसी-फोकस्ड मेसेजिंग ऐप सिग्नल (Signal) पर ‘टूट’ पड़े हैं। दरअसल, हाल में दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने Signal को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने लोगों से सिग्नल इस्तेमाल करने की बात कही है। मस्क के 7 जनवरी को किए गए इस ट्वीट के बाद बड़ी संख्या में लोग Signal ऐप डाउनलोड कर रहे हैं। सिग्नल के बढ़ते डाउनलोड्स के बीच मेसेजिंग ऐप्स के बीच वॉट्सऐप की दादागीरी खतरे में नजर आ रही है। इस बीच, वॉट्सऐप ने स्पष्ट किया है कि नए प्राइवेसी अपडेट का असर प्राइवेट चैट्स पर नहीं पडे़गा।
भारत समेत कई देशों में टॉप फ्री ऐप बना Signal
बढ़ते डाउनलोड्स के बीच Signal भारत समेत कई देशों में ऐपल के ऐप स्टोर में अब टॉप फ्री ऐप बन गया है। सिग्नल ने टॉप फ्री ऐप्स का ऐप स्टोर चार्ट्स ट्वीट किया है, जिसमें बताया गया है कि वह किन मार्केट्स में अभी नंबर 1 की पोजिशन पर पहुंच गया है। सिग्नल ने भारत, जर्मनी, फ्रांस, आस्ट्रिया, फिनलैंड, हांगकांग और स्विट्जरलैंड में नंबर 1 की पोजिशन के लिए वॉट्सऐप को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा, जर्मनी और हंगरी में Signal गूगल प्ले स्टोर में भी टॉप फ्री ऐप्स बन गया है।
सिग्नल नहीं मांगता पर्सनल डेटा
सिग्नल ने दिसंबर 2020 में अपने लेटेस्ट वर्जन्स के साथ ग्रुप कॉल लॉन्च किया है और एन्क्रिप्टेड दिया है। सिग्नल पर्सनल डेटा के तौर पर सिर्फ आपका फोन नंबर स्टोर करता है और ऐप इसे आपकी पहचान से जोड़ने की कोई कोशिश नहीं करता है। जबकि टेलीग्राम आपसे पर्सनल इनफॉर्मेशन के तौर पर कॉन्टैक्ट इंफो, कॉन्टैक्ट्स और यूजर ID मांगता है। सिग्नल की नई गाइडलाइन में सिर्फ एक मैसेंजर ऐप से दूसरे मैसेंजर पर कस्टमर को मूव करना बताया गया। यहां ध्यान देना होगा कि आप दो ऐप्स के बीच अपनी चैट को ट्रांस्फर नहीं कर सकते हैं।
क्या है Whatsapp की नई पॉलिसी
वॉट्सएप (WhatsApp) की ओर से पिछले बुधवार को यूजर्स को पॉप-अप (pop-up) मैसेज भेजे गए। इसमें यूजर्स को नियम और शर्तों के साथ नई प्राइवेसी पॉलिसी (private policy) के बारे में बताया गया। नए नियम 8 फरवरी से लागू होंगे। मैसेज में बताया जा रहा है कि WhatsApp किस तरह से आपका डेटा यूज करेगा। WhatsApp के यूज के लिए इन नियम और शर्तों को एक्सेप्ट (accept) करना होगा। इसे एक्सेप्ट (accept) नहीं करने पर यूजर्स का अकाउंट डिलीट (account delete) कर दिया जाएगा।
Whatsapp आपके डिवाइस से जुटाता है ये डेटा
वॉट्सएप आईडी, यूजर आईडी, एडवरटाइजिंग डेटा, पसचेज हिस्ट्री, कोर्स लोकेशन, फोन नंबर, ईमेल एड्रेस, कॉन्टैक्ट्स, प्रोडक्ट इंटरैक्शन, क्रैश डेटा, परफॉर्मेंस डेटा, डायग्नॉस्टिक डेटा, पेमेंट इन्फो जैसी जानकारियां आपके फ़ोन से ले लेता है।