बीकानेर से नशीली गोलियां ले जाते पकड़े गए तस्कर, पूछताछ कर रही पुलिस, देखे खबर

श्रीगंगानगर, जिले के घड़साना इलाके में बीकानेर से नशीली गोलियां लाते तीन तस्करों को पुलिस ने शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया। तस्कर कार में नशीली गोलियां लेकर बीकानेर जिले में छतरगढ़ इलाके से घड़साना की ओर आ रहे थे। इसी दौरान सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी करवाई और कार को रुकवा लिया। तलाशी लेने पर कार में 8750 नशीली गोलियां मिलीं। तस्कर अपने साथियों के साथ मिलकर इलाके में नशीली गोलियों की सप्लाई करता है। शनिवार को भी वह नशीली गोलियां लेकर निकला था। पुलिस को शनिवार को दो एमएलडी बी की रोही में नशीली टैब्लेट्स की तस्करी की जानकारी मिली थी। इस पर वहां नाका लगाया। इसी दौरान सामने से आती कार को रोका तो कार चालक और उसके साथी घबरा गए। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम अकरम शाह उर्फ नत्थूशाह पुत्र असवार शाह बताया। उसके दो अन्य साथी नरपत और भैरों हैं। कार की तलाशी लेने पर इसमें नशे में उपयोग होने वाली 8750 गोलियां मिलीं। पूछताछ में तस्करों ने बीकानेर से नशा लाने तथा इसे घड़साना में बेचने की जानकारी दी। पुलिस अभी इनसे नशे के मुख्य सप्लायर के बारे में जानकारी जुटा रही है। नशा बेचने में उपयोग की जा रही कार भी पुलिस ने जब्त कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *