नोखा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 ग्राम एमडी और 8 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद सिंह के निर्देश पर SHO अमित स्वामी की टीम ने यह सफलता हासिल की। आरोपी की पहचान माडीया गांव निवासी श्रवणकुमार बिश्नोई के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी से एक बिना नंबर की बाइक भी बरामद की है। एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारी अब एमडी और स्मैक की खरीद-फरोख्त से जुड़े नेटवर्क की छानबीन कर रहे हैं।