बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र कल्याण निदेशक प्रो. वीरसिंह को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं गृह विज्ञान तथा कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता तथा कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान के निदेशक निर्वाचन अधिकारी होंगे। अनुसंधान निदेशक प्रो. एस. एल. गोदारा को पर्यवेक्षक बनाया गया गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. सिंह ने शनिवार को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े तमाम अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्वाचन से संबंधित नियमों की अक्षरश: पालना की जाए। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं हो।
छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया जाए तथा विद्यार्थियों की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जाए। सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक न रहे तथा समूची निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का हस्तक्षेप नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न करवाना हमारी जिम्मेदारी है, इसके लिए सभी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कार्य करें। बैठक में प्रो. रामधन जाट सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।
रहेगा यह कार्यक्रम
प्रो. सिंह ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव के लिए अधिसूचना 19 अगस्त को जारी होगी। इसी दिन प्रोविजनल मतदाता सूची जारी की जाएगी। बीस अगस्त को प्रात: 10 से दोपहर 1 बजे तक इस पर आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकेंगी। इसके बाद फाइनल मतदाता सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 22 अगस्त को प्रात: 10 से दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
नामांकन पत्रों की संवीक्षा दोपहर 3 से 5 बजे तक होगी। जांच के उपरांत सही पाए गए उम्मीद्वारों की सूची 23 अगस्त को प्रात: 10 बजे जारी की जाएगी। दोपहर 2 बजे तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। आवश्यक होने पर 27 अगस्त को प्रात: 8 से दोपहर 1 बजे तक मतदान होंगे। मतगणना 28 अगस्त को की जाएगी।