श्रीडूंगरगढ़। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा श्रीगंगानगर के एसजीएन पीजी खालसा कॉलेज में आयोजित 20वीं अंतर-महाविद्यालय गोला फेंक प्रतियोगिता में श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय के छात्र अंकित कुमार ने स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
अंकित की ऐतिहासिक उपलब्धि
प्राचार्य डॉ. विनोद सुथार ने बताया कि कला वर्ग प्रथम वर्ष के छात्र अंकित कुमार जांगिड़ ने प्रतियोगिता में सबसे अधिक 15.24 मीटर तक गोला फेंककर पहला स्थान प्राप्त किया। यह प्रदर्शन न केवल महाविद्यालय बल्कि पूरे कस्बे के लिए गर्व का विषय है।
राष्ट्रीय स्तर की तैयारी
डीपी मुकेश जांगिड़ ने जानकारी दी कि अंकित का अगला लक्ष्य ऑल इंडिया लेवल प्रतियोगिता है, जो ओडिशा में आयोजित की जाएगी। उनकी इस जीत ने उनकी कड़ी मेहनत और लगन को दर्शाया है।
महाविद्यालय प्रबंधन का अभिनंदन
महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव श्याम महर्षि, उपसचिव रामचंद्र राठी, और विजय महर्षि ने अंकित को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अंकित की इस उपलब्धि ने श्रीडूंगरगढ़ को खेल क्षेत्र में एक नई पहचान दी है, और वह अब राष्ट्रीय स्तर पर अपना कौशल दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।