कोलायत में बिछेगा 74 कि.मी. ग्रामीण सड़को का जाल – मंत्री भाटी – Janmat Patrika Bikaner news, rajasthan news, sports news, political news, Hindi News
बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री भँवर सिंह भाटी ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद कोलायत विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में कमी नहीं आने दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से आमजन को बचाने के लिए हरसंभव संसाधन चिकित्सा संस्थाओं में उपलब्ध कराने के अलावा सड़क,पानी व बिजली  आदि की उपलब्धता के लिए भी कार्य किया जा रहा है।
भाटी ने बताया कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र की कोलायत लिफ्ट टेल से शम्भू का भुर्ज तक 6 किलोमीटर रोड स्वीकृत की गई है। इस रोड़ के निर्माण पर 63 लाख रूपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इसका निर्माण हो, इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।