बीकानेर।भल्ला फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में रामदेवरा में ट्रस्ट की धर्मशाला में बाबा के भक्तों की सेवार्थ लंगर एवं पेयजल जत्थे को गुरुवार को बीकानेर स्थित ब्रह्म बगीचा से रवाना किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकाजी समूह के निदेशक शिवरतन अग्रवाल “फन्ना बाबू” ने सेवा जत्थों को झंडी दिखाकर रवाना किया ।
इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि जरुरतमंद की सेवा हमारी संस्कृति का हिस्सा है, उन्होंने कहा कि बीकानेर शहर धर्मपरायण नगरी है यहाँ के लोग जनता की सेवा करने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले लोग हैं। जरूरतमंद लोगों की सेवा सच्चे मन से की जाती है, अग्रवाल ने कि सेवा भावना से सेवा करने वालों को आह्वान किया कि वह अन्य क्षेत्रों में भी काम करें। अग्रवाल ने कहा कि सेवा कार्यों को कीमत से मूल्यांकन नहीं किया जा सकता यह भावना से पीडि़तों की सेवा ह्रदय के भीतर से आता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए माइन्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश चूरा ने कहा कि साम्प्रदायिक सदभाव के प्रतीक बाबा रामदेव जी कृपा से ही सेवा का अवसर मिला है उन्होंने कहा कि आवश्यकता एवं जरुरतमंद की सेवा का प्रतिफल भगवान की आराधना से भी अधिक मिलता है। चूरा ने भल्ला फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में की जा रही सेवाओं की सराहना की।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व पुलिस अधीक्षक मदन गोपाल मेघवाल एवं फल सब्जी मंडी समिति के अध्यक्ष अरविंद मिढ़ा ने कहा कि भल्ला फाउंडेशन की सेवाएँ बहुत ही सराहनीय है, उन्होंने कहा कि रामदेवरा में बहुत कम संस्थाएँ नियमित रूप से सेवा कार्यो को करते हैं ऐसे में वहां सेवा करना स्वागत योग्य कदम है ।
प्रारम्भ में भल्ला फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष तोलाराम पेडीवाल एवं व्यवस्थापक एडवोकेट हीरालाल हर्ष ने बताया कि रामदेवरा में भल्ला फाउंडेशन गत चालीस वर्षों से निरंतर लंगर एवं पेयजल व्यवस्था करता है । उन्होंने बताया कि भल्ला फाउंडेशन की धर्मशाला में दोनों समय भोजन, चाय नाश्ता एवं आवास की व्यवस्था निशुल्क की जाती है।
लंगर प्रधान सोहनलाल सेठी ने बताया कि रामदेवरा में शुक्रवार 30 अगस्त से प्रारंभ होकर 09 सितम्बर तक नियमित रूप से सेवा कार्य संचालित होंगे सेठी ने बताया कि लगभग एक सौ से अधिक सेवादार दिनरात रामदेवरा में दर्शनार्थियों की सेवा के लिए समर्पित भाव से सेवा कार्यो को करते हैं ।
रवि पारीक , राजेन्द्र नागपाल, मुरली मनोहर पुरोहित, बिन्दु प्रसाद रंगा, सखा संगम के अध्यक्ष एन डी रंगा,मखनलाल अग्रवाल, चन्द्रशेखर जोशी, बृजगोपाल जोशी,नागेश्वर जोशी, नारायण दास रंगा, जनमेजय व्यास, शिवकुमार थानवी,राधेश्याम हर्ष, हरीकिशन जोशी, पन्नालाल सेठी सहित अनेक सेवादार उपस्थित थे ।