अजमेर, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2016 के केंडीडेट ने गुरुवार को आरपीएससी के बाहर अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। उन्होंने वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2016 का रिशफल रिजल्ट और वेटिंग जारी करने की मांग रखी। इस दौरान केंडीडेट ने आमरण अनशन भी शुरू किया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग के बाहर धरना देकर बैठे केंडीडेट ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2016 के सुप्रीम कोर्ट में विभिन्न विषयों की 6 संयुक्त अपील पर आदेश होने के बात केवल सामाजिक विज्ञान के लिए सफल रिजल्ट वालों का चयन कर नियुक्ति जनवरी 2021 में दी गई है। लेकिन अन्य विषयों के रिशफल रिजल्ट जारी नहीं किए हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक और सांस्कृतिक विषय के हाईकोर्ट से भी रिशफल रिजल्ट और वेटिंग जारी करने के आदेश हो गए हैं। लेकिन अब तक रिजल्ट जारी नहीं किए गए हैं। केंडीडेट ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी आरपीएससी को लंबित भर्ती परीक्षाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद भी इस परीक्षा के अभ्यर्थियों को अपने ही रिशफल परिणाम का इंतजार करना पड़ रहा है। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि इस आंदोलन की शुरुआत की गई है और यदि आरपीएससी द्वारा परिणाम जारी नहीं किया गया तो सभी अभ्यर्थी आन्दोलन तेज करेंगे।
वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा -2016, केंडीडेट ने अर्द्धनग्न होकर किया प्रदर्शन, रिशफल रिजल्ट व वैटिंग जारी करने की मांग
