संविधान दिवस पर संगोष्ठी और फोटो प्रदर्शनी, संविधान की महत्ता पर विचार-विमर्श

संविधान हमारे संकल्प, समता और स्वतंत्रता का प्रतीकः डॉ. श्रीमाली
सूचना केन्द्र में आयोजित फोटो प्रदर्शनी का समापन शुक्रवार को

बीकानेर, 28 नवंबर। संविधान दिवस के अवसर पर सूचना केन्द्र में लगाई गई फोटो प्रदर्शनी के दौरान गुरुवार को ‘संविधान और हम’ विषयक संगोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान नेशनल कॅरियर काउंसलर डॉ. चंद्र शेखर श्रीमाली ने कहा कि भारत का संविधान सिर्फ दस्तावेज नहीं, यह हमारे संकल्प, समता और स्वतंत्रता का प्रतीक है। यह हमें एक सूत्र में बांधता है। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। हमें इसके प्रति श्रद्धा और सम्मान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा इस अवसर पर लगाई गई प्रदर्शनी आमजन के लिए उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को संविधान निर्माताओं के प्रति कृतज्ञ रहना चाहिए तथा देश को आगे बढ़ाने में अपना सकारात्मक योगदान देना चाहिए। जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य ने कहा कि विविधता में एकता हमारी सबसे बड़ी खूबी है। हमारा संविधान हमें समानता का अधिकार देता है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में ऐतिहासिक फोटो संकलित किए गए हैं। प्रदर्शनी का समापन शुक्रवार को होगा। सहायक जनसंपर्क अधिकारी निकिता भाटी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान जनसंपर्क कार्यालय के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी बृजेन्द्र सिंह, वरिष्ठ सहायक प्रियांशु आचार्य सहित सूचना केन्द्र के पाठक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *