बीकानेर सहित प्रदेश में धारा 144 लागू, क्या होगी हिन्दू नववर्ष धर्मयात्रा, देखे खबर

बीकानेर। हिन्दू नववर्ष पर बीकानेर में हिंदू जागरण मंच की ओर से इस बार भी धर्मयात्रा का आयोजन रखा गया है। इस वार कोरोना वायरस के डर से धर्मयात्रा के आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। आपको बता दें कि धर्मयात्रा का आयोजन 25 मार्च को रखा है, जबकि कोरोना वायरस के खौफ के चलते प्रदेश सरकार ने एक जगह पर 50 से ज्यादा व्यक्तियों को एकत्रित होने पर पाबंदी लगा रखी है। ऐसे में धर्मयात्रा के आयोजन पर सवाल उठने लगे हैं।
मालूम हो कि धर्मयात्रा में हजारों की संख्या में हिंदू में शामिल होते हैं। हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता व पदाधिकारी इसकी तैयारी में भी लगे हुए हैं, डीजे, टैक्सी, होडिंग व पंपलेट, बैनर से प्रचार प्रसार जारी है ओर मोहल्ले-गली में मीटिंग करके लोगों को धर्मयात्रा के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।

कोरोना वायरस: गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश में 31 मार्च तक लगी धारा 144

बीकानेर। कोरोना वायरस का खतरा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में गहलोत सरकार ने बड़ा फैसल लिया है। प्रदेश में धारा 144 लगाई गई है। सीएमओ में हुई मीटिंग के दौरान यह फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि जनता का जीवन हमारे लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए यह फैसला लेना बहुत जरूरी था। ऐसे में अब पांच से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं हो सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *