बीकानेर। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस का एक माही विशेष चेकिंग अभियान सोमवार से शुरू हुआ। अभियान के पहले दिन पुलिस ने जिलेभर में बिना हेलमेट, बिना सीट बैल्ट व तेजगति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ कार्रवाई की। 25 से अधिक वाहनों को सीज किया गया है।यातायात सीओ अजयसिंह शेखावत ने बताया कि सोमवार को हेलमेट के 210, सीट बैल्ट के 14, काले शीशे वाली गाडि़यों के 41, तेजगति के 17 एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 100 चालान किए गए हैं। वाहन चालकों से करीब डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया। यातायात प्रभारी प्रदीपसिंह चारण के नेतृत्व में 18 पुलिस दलों ने शहर में विभिन्न स्थानों पर मोर्चा संभाले रखा। एक दिन में बिना हेलमेट वाहनों के खिलाफ पुलिस की सर्वाधिक कार्रवाई है। छह से दस बजे तक विशेष अभियान पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देश पर सोमवार शाम को शाम छह बजे से रात दस बजे तक शराब पीकर वाहन चलाने वालों की धरपकड़ का विशेष अभियान चलाया गया। श्रीगंगानगर बाइपास, जयपुर बाइपास, जोधपुर बाइपास, कोडमदेसर फांटा पर नाकाबंदी की गई। यातायात सीओ अजयसिंह शेखावत एवं परिवहन विभाग नोखा के उपनिरीक्षक घनश्याम मीणा ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बस व ट्रक चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। नोखा रोड पर बस-ट्रक के 12 चालान बनाए गए। वहीं चार घंटे में 181 वाहनों को चेक किया गया, जिसमें से पांच वाहन चालक शराब पीए हुए थे, जिसमें से चार ट्रक चालक व एक कार चालक शामिल था। पांच वाहनों को सीज कर किया गया। वाहन चालकों के खिलाफ 185 एमवी एक्ट में कार्रवाई की गई।