बीकानेर। स्कूली छात्रा के साथ छेडछाड़ पर दो गुटों में आपसी भिड़त हो गई। जिससे कई जनों के चोटें आई है। जानकारी के अुनसार पाबूबारी स्थित राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में छात्रा से छेडख़ानी को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक आ गई और दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। हालात बिगड़ता देख स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को बुला लिया। इस झगड़े में स्कूल के स्टाफकर्मी और छात्रों के भी चोटें आई है। पुलिस ने मौके से दर्जनभर लोगों को गिरफ्त में लिया। स्कूल में घुसकर एक दूसरे पर हमलेबाजी कर रहे लोगों को खदेडऩे के लिये पुलिस हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। जानकारी के अनुसार पाबूबारी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में एक छात्र ने अपनी सहपाठी छात्रा को छेड़ दिया,छात्रा ने ताव में आकर उसके थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद आरोपी छात्र के कई साथियों ने हंगामा खड़ा कर दिया, मामला गरमाते देखकर शाला प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्रा के परिजनों को स्कूल बुला लिया। दोनों के परिजन स्कूल आ पहुंचे और दोनों आपस में ही भिड़ गए। हंगामा बढ़ा तो स्कूल प्रशासन ने कोटगेट पुलिस को सूचना दी। मौके पर सीआई धरम पूनिया पुलिस टीम के साथ स्कूल पहुंचे और समझाईश कर मामला शांत करवाया। प्राधानाचार्य ने बताया कि एक छात्र के पास चाकू भी था। पुलिस ने मौके से दर्जनभर युवकों को निगरानी में लिया है। इस मामले में पुलिस ने चार जनों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि 6 जनों को नाबालिग होने के कारण निरूद्व किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 341,323,354,332,पोक्सो एक्ट व एस सी एसटी एक्ट तहत मामला दर्ज किया है।