देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में कोहरे के कारण हुए सड़क हादसे में टीचर और उसका परिवार गंभीर घायल हो गया। टीचर यहां सेंट्रल स्कूल में कार्यरत है और टोंक से कार में बीकानेर आ रहा था। रास्ते में उनकी कार बिग्गा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। कोहरे के कारण आगे कुछ दिखाई नहीं दिखा, जिससे कार अचानक अनियंत्रित हो गई। स्पीड तेज होने से कार पलट गई। एक पेड़ से टकराने के कारण सवारियों के चोटें आई है। कार को सेंट्रल स्कूल बीकानेर के टीचर महेंद्र कुमार चंदेल चला रहे थे। चंदेल को काफी चोट आई है। उनकी पत्नी और बच्चों को भी चोट आई है। तीनों को गरीब सेवा संस्थान के सेवादार एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और कार से चोटिल महिला व सभी सवारों को निकाल कर अस्पताल पहुंचे।
कोहरे में खतरनाक है ये रोड
बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ और श्रीडूंगरगढ़ से सीकर तक सुबह के समय काफी कोहरा रहता है। ऐसे में ये सड़क काफी खतरनाक हो जाती है। सर्दी में कोहरे से सर्वाधिक एक्सीडेंट इसी मार्ग पर होते हैं। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस और यातायात पुलिस यहां पर स्पीड चैक करके चालान भी काटती है लेकिन इसके बाद भी वाहन तेज स्पीड से चलते हैं।