नई दिल्ली। बैंकिंग सेक्टर में नौकरी के लिए प्रयासरत युवाओं के लिए खुशखबरी है। भारतीय स्टेट बैंक ने अप्रेंटिस भर्ती 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत कुल 6100 पदों पर भर्ती होगी। एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी छह जुलाई से शुरू हो रही है।
अभ्यर्थी एसबीआई की वेबसाइट https://bank.sbi/web/careers, https://www.sbi.co.in/ career या नेशनल अप्रेंटिसशिप पोर्टल की वेबसाइट https://apprenticeshipindia.org/ पर जाकर आवेदन किया जा सकेगा। अप्रेंटिस के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा। इसका आयोजन अगस्त में होगा। एसबीआई के नोटिफिकेशन के अनुसार अप्रेंटिस पदों के लिए अभ्यर्थी का किसी भी विषय से ग्रेजुएशन होना चाहिए। अप्रेंटिसशिप पदों पर ये भर्तियां कई राज्यों और विभिन्न भाषाओं के लिए हैं।
वैकेंसी का विवरण
गुजरात- 800, आंध्र प्रदेश- 100, कर्नाटक-200, मध्य प्रदेश- 75, छत्तीसगढ़- 75, पश्चिम बंगाल- 715, सिक्किम- 25, अंडमान निकोबार- 10, हिमाचल प्रदेश- 200, यूटी चंडीगढ़- 25, जम्मू-कश्मीर- 100, लद्दाख- 10, हरियाणा- 150, पंजाब- 365, तमिलनाडु- 90, पांडिचेरी- 10, उत्तराखंड- 125, तेलंगाना- 125, राजस्थान- 650, केरल- 75, उत्तर प्रदेश-875, महाराष्ट्र- 375, गोवा- 50, अरुणाचल प्रदेश- 20, असम- 250, मणिपुर- 20, मेघालय- 50, मिजोरम- 20, नागालैंड- 20, त्रिपुरा- 20, बिहार- 50, झारखंड- 25
आवश्यक शैक्षिक योग्यता- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए.
आयु सीमा- अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए. अभ्यर्थी का जन्म एक नवंबर 1992 से 31 अक्टूबर 2020 के बीच होना चाहिए.
एसबीआई अप्रेंटिस मानदेय- 15000 रुपये प्रति माह
चयन प्रक्रिया- अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा के टेस्ट के आधार पर होगा.
एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती परीक्षा का पैटर्न
– परीक्षा में जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड से प्रश्न पूछे जाएंगे.
– प्रत्येक खंड से 25 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा
– प्रत्येक खंड के लिए 15 मिनट का समय होगा.
– परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी. इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जांएगे.
– परीक्षा के लिए कुल एक घंटे का समय मिलेगा.