देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों व कार्मिकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने को लेकर भले ही सरकार गंभीर हो लेकिन इस मामले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग लापरवाही बरत रहा है। जिला मुख्यालय सहित जिले की पीएचसी व सीएचसी पर नियमों की खुलेआम अवहेलना की जा रही है। हाल यह है कि कई अस्पतालों में बायोमेट्रिक हाजिरी की व्यवस्था ही नहीं है। जबकि इस को लेकर कई बार सवाल उठते आएं है और अस्पताल प्रबंधन अनेक बार बायोमेट्रिक से हाजरी की बात भी कह चुका है। उसके बाद भी जिला मुख्यालय सहित जिले की पीएचसी व सीएचसी में कही भी बायोमेट्रिक मशीन उपलब्ध नहीं है। अगर कही लगी है तो वह दीवार की शोभा बढ़ा रही है। बताया जा रहा है कि चिकित्सक व कर्मचारी बायोमेट्रिक मशीन से हाजरी देना ही नहीं चाहते। ऐसे में यह व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी है। वहीं इस मामले में चिकित्सा महकमा भी गंभीर नहीं है। इसके चलते लंबे समय से कर्मचारी रजिस्टर में ही हाजरी दर्ज करवा रहे हैं। इस सबंध में चिकित्सा विभाग भी पूरी तरह से फेल नजर आ रहा है।
मनमर्जी से आते है चिकित्सक-कर्मचारी
बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज नहीं होने से चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सक व कार्मिक भी मनमर्जी से आते और जाते है। ऐसे में मरीजों व उनके परिजनों को परेशानी होती है। हालात यह है कि अनेक अस्पतालों व स्वास्थ्य केन्द्रों पर बायोमेट्रिक मशीन ही नहीं है। ऐसे में चिकित्सक व कर्मचारी भी देरी से पीएचसी-सीएचसी में पहुंच रहे है।
जिले में अस्पताल, सीएचसी व पीएचसी पर एक नजर…
पीबीएम
जिला अस्पताल -2
सीएचसी-18
पीएचसी-56
यूपीएचसी-18