अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) के तत्वावधान में निरीक्षक कारखाना-बॉयलर्स और उद्यान अधीक्षक सार्वजनिक निर्माण विभाग भर्ती-2021 की साक्षात्कार तिथि तय कर दी है। सचिव हरजीलाल अटल ने बताया कि निरीक्षक कारखाना-बॉयलर्स और उद्यान अधीक्षक सार्वजनिक निर्माण विभाग के साक्षात्कार 18 फरवरी को कराए जाएंगे। साक्षात्कार पत्र जल्द अपलोड किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार तिथि से 72 घंटे पूर्व की कोविड-19 जांच रिपोर्ट तथा सभी शैक्षिक, प्रशैक्षिक दस्तावेज की मूल प्रति और फोटो कॉपी साथ लानी जरूरी होगी।
आरपीएससी: साक्षात्कार के दौरान विशेषज्ञ देंगे ऑनस्क्रीन माक्र्स
रक्तिम तिवारी/अजमेर. घूसकांड और साक्षात्कार में 80-80 नंबर जैसे विवादों से सुर्खियों में रहा राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) जल्द नवाचार करेगा। इसके तहत साक्षात्कार (Interview process) के दौरान ऑनस्क्रीन मार्र्किंग की शुरुआत प्रस्तावित है। सरकार और कई संस्थानों से चर्चा के बाद यह नवाचार किया जाएगा। ऐसा हुआ तो आरपीएससी (rpsc ajmer) संभवत: पहला भर्ती संस्थाना होगा जो डिजिटल प्लेटफॉर्म का अंक देने में इस्तेमाल करेगा। मौजूदा प्रावधानुसार अभ्यर्थियों को विभिन्न साक्षात्कार बोर्ड में भेजा जाता है। काल्पनिक रोल नंबर होने से बोर्ड सदस्य और विशेषज्ञों को भी अभ्यर्थी के नाम,पते और अन्य जानकारियां नहीं होती हैं। ऑनस्क्रीन मार्र्किंग का विचारआयोग (rpsc ajmer) साक्षात्कार प्रक्रिया (Interview process) को पारदर्शी और सशक्त बनाना चाहता है। इसके तहत साक्षात्कार बोर्ड सदस्य-विशेषज्ञों द्वारा ऑनस्क्रीन मार्र्किंग देना सबसे खास है। आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष और सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा एवं आपराधिक न्याय विश्वविद्यालय जोधपुर के पूर्व कुलपति एम.एल.कुमावत साक्षात्कार के दौरान यह प्रयोग कर चुके हैं।