राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से तकनीकी शिक्षा विभाग में प्रवक्ता के लिए आयोजित परीक्षा के तीन विषयों का परिणाम मंगलवार को जारी किया गया। सचिव एचएल अटल ने बताया कि गणित विषय में 12 केंडीडेट, अंग्रेजी विषय में 6 कैंडीडेट एवं विद्युत अभियांत्रिकी विषय में 21 केंडीडेट को अस्थाई रूप से इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया है। विस्तृत परिणाम आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

अटल ने बताया कि अस्थाई रूप से सफल केंडीडेट को विस्तृत आवेदन-पत्र पूर्ण रूप से भरकर समस्त शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक, जाति एवं अन्य वांछित प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रति के दिनांक 12 जनवरी 2022 सांय 6 बजे तक आयोग कार्यालय को भेजना होगा। विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा आवेदकों की पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तों के अनुसार किए जाने पर पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को ही इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इंटरव्यू की तिथि के संबंध में केंडीडेट को यथा समय अवगत करवा दिया जाएगा।