रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा इस वर्ष सेवा के कार्यों को स्थायी रूप में विकसित करने की दिशा में निरन्तर कार्य किया आज रहा है। क्लब सचिव पंकज पारीक ने बताया कि स्थायित्व की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए टीम रोटरी मरूधरा द्वारा संभाग की सबसे बड़ी सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में राज्यभर से खेलने आने वाली बालिकाओं की सुविधार्थ दानदाता एवम क्लब के सहयोग से आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बालिका शौचालय का  निर्माण करवाया गया। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के प्रांतपाल रोटे संजय मालवीय , DGE रोटे राजेश चुरा, क्लब अध्यक्ष रोटे राजेश बवेजा, शाला प्रधान  अजयपाल सिंह जी एवम दानदाता  मनोज कुड़ी जी द्वारा आज इसका विधिवत लोकार्पण किया गया। रोटरी मरूधरा द्वारा शाला में भविष्य में भी निरन्तर सेवा प्रकल्प करते रहने के अपने संकल्प को दोहराया। शाला प्रशासन द्वारा क्लब का इस सेवा हेतु आभार व्यक्त किया गया।
कल के कार्यक्रम में रोटे पुनीत हर्ष, रोटे अनीश अहमद,रोटे डॉ पुनीत खत्री, रोटे देवेंद्र सिंह, रोटे श्रीमती निशिता सुराणा, रोटे श्रीमती सीमा गट्टाणी, रोटे मनोज गुप्ता, रोटे सुधीर भार्गव, रोटे शकील अहमद, रोटे ऋषि धामु, रोटे श्रवण सैनी, रोटे प्रेम जोशी, रोटे सुरेंद्र जोशी, रोटे कैलाश कुमावत आदि ने उपस्थिति दर्ज करवाई।