बीकानेर। बीकानेर अनाज मंडी में एक व्यापारी के साथ लूट की वारदात होना सामने आ रहा है। जानकारी के अनुसार यहां दो युवकों ने नकली पुलिसकर्मी बनकर इस लूट को अंजाम दिया है। जहां एक व्यापारी से करीब ढ़ाई लाख रुपए लूटकर ले फरार हो गया। जिस व्यापारी के साथ लूट हुई वह कानपुर का रहने वाला है। लूट की सूचना पर बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा मय जाब्त के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर रहे हैं।जानकारी के अनुसार मंडी की 128 नंबर दुकान जैन ट्रेडर्स पर कानपुर का व्यापारी राजकुमार गुप्ता मूंगफली का सौदा करने आया था। इस दौरान उसके पास ढाई लाख रुपए थे। वो जैसे ही इस दुकान से बाहर निकला दो युवकों ने उसे रोक लिया। बताया कि वे पुलिस वाले है और हथियारों की छानबीन हो रही है, इसलिए आप अपना बैग दिखाओ। गुप्ता ने अपना बैग दिखा दिया। वो युवक बैग में हाथ डालकर छानबीन करने लगे। जब खुद व्यापारी अपने बैग पर नजर रखने लगा तो मास्क नहीं पहनने की बात में उसे उलझा दिया। इसके बाद युवक चले गए तो व्यापारी ने अपना बैग संभाला। तब तक उसमें रखे सवा दो लाख रुपए पार हो चुके थे। गुप्ता ने आसपास उन्हें ढूंढने की कोशिश भी की लेकिन तब तक वो फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा ने मौका मुआयना करने के बाद मंडी व आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।
Related Posts
बीकानेर : चाय की दुकान पर हुई कहासुनी फिर चाकूबाजी, एक युवक की मौत, दूसरा जख्मी
देवेन्द्रवाणी न्यूज़। बीकानेर में अपराध और अपराधी बेखौफ बढ़ते जा रहे है। चोरी हो या…
नाबालिग को नशीला पदार्थ खिलाकर किया सामूहिक दुष्कर्म
चूरू । वार्ड दो की 16 वर्षीय नाबालिग को नशीला पदार्थ खिलाकर सामूहिक दुष्कर्म व…
केन्द्रीय कारागार में कैदियों की नहीं है सुरक्षा
बीकानेर। केन्द्रीय कारागार में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक कैदी आटा…
