बीकानेर। नए साल में यात्रियों को रोडवज की ओर से सौगात मिल रही है। रोडवेज ने आज से प्रदेश में करीब 15 लाख किमी बसों का संचालन शुरू कर दिया है। इससे रोडवेज को प्रतिदिन पांच करोड़ रुपए की आय होने की उम्मीद की जा रही है। रोडवेज फिलहाल 10 लाख किमी बसों का संचालन कर रही है। 2800 बसों में करीब सवा पांच लाख यात्रियों को सफर करा रही है। नए साल से रोडवेज 3800 बसों के साथ सड़कों पर निकलेगी। इन बसों में प्रतिदिन करीब नौ लाख यात्रियों को सफर करा सकेगी। कोरोना काल के कारण लॉकडाउन के बाद रोडवेज ने बसों की संख्या घटा दी थी। प्रदेश में 3 जून से कम क्षमता के साथ बसों का संचालन किया जा रहा था। पिछले महीने बसों की संख्या बढ़ाकर 2800 कर दी थी। रोडवेज के अध्यक्ष और प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बसों के संचालन को लेकर जोनल प्रबंधकों को निर्देश जारी किए हैं।
इन जोन में इतनी किमी चलेंगी बस
अजमेर जोन को 1.84 लाख, भरतपुर जोन 2.00 लाख, बीकानेर जोन 1.83 लाख, सीकर जोन 1.54 लाख, जयपुर जोन 2.27 लाख, उदयपुर जोन 1.59 लाख, जोधपुर जोन 2.20 लाख, कोटा जोन 1.57 लाख सहित कुल 14.87 लाख किलोमीटर संचालित करने का निर्देश दिया गया है।
यह है वर्तमान में रोडवेज का संचालन
रोडवेज वर्तमान में 2826 बसों से 2879 मार्ग, 6596 फेरे से 11.14 लाख किलोमीटर संचालित कर रहा है। एक जनवरी से 3875 बस से 3700 मार्ग, 9340 फेरे से 14.87 लाख किलोमीटर संचालित कर रहा है।