बीकानेर। जून व जुलाई माह का वेतन व पेंशन नहीं मिलने से आक्रोशित रोडवेज के कर्मचारियों ने शुक्रवार को बीकानेर के रोडवेज बस स्टैण्ड पर अर्धनग्न प्रदर्शन कर सरकार, रोडवेज प्रबन्धन का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। रोडवेज कर्मचारी यूनियन के संयुक्त मोर्च के सचिव गिरधारी लाल ने कहा कि अगस्त माह का एक सप्ताह बीत चुका है। इसके बावजूद रोडवेज के कर्मचारियों को जून व जुलाई माह का वेतन तक नहीं मिला है। जिसके कारण उनको खासा आर्थिक तंगी के दौर से जूझना पड़ रहा है। रोडवेज कर्मचारी यूनियन के संयुक्त मोर्च के बैनर तले शुक्रवार को बीकानेर के बस स्टैण्ड पर रोडवेज के कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अर्ध नग्न प्रदर्शन किया। इन्होंने कहा कि इसके बावजूद यदि रोडवेज प्रबन्धन व सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो अगस्त से अक्टूबर माह तक घोषित चरणबध कार्यक्रम के तहत आन्दोलन किया जाएगा। गिरधारीलाल ने सरकार से हर माह की पहली तिथि को कर्मचारियों को वेतन व पेंशनरों को पेंशन, सातवें वेतनमान का लाभ, रोडवेज प्रबन्धन में सुधार तथा बेड़े में नई बसों की व्यवस्था सहित नौ हजार पदों पर नियुक्ति किए जाने की मांग को दोहराया है।