बीकानेर। जिले के नोखा थानान्तर्गत बाइक सवारों और रोडवेज में टक्क र हो गई है। इस हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। जानकारी मिली है कि नोखा गांव बाईपास पर यह हादसा हुआ है। बाइक पर तीन युवक सवार थे। जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक घायल है। जिसका नोखा अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि हादसे के करीब आधे घंटे तक न तो एम्बूलेंस पहुंची और न ही पुलिस। फिलहाल बाइक सवार मृतकों व घायल की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो रोडवेज के गलत साइड में आने के कारण यह हादसा हुआ है।