देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। जिले के नाल थानान्तर्गत हुए एक सड़क हादसे में एक जने की मौत हो गई। जबकि नौ जने घायल हो गये है। जानकारी के अनुसार महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी के पास टैक्सी और ट्रेलर की टक्कर में एक की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि टैक्सी गलत साइड में चल रही थी, जो ट्रेलर की चपेट में आ गई।नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि बंगला नगर क्षेत्र से कुछ लोग शोक सभा में हिस्सा लेकर वापस लौट रहे थे। इस दौरान टैक्सी चालक ने यूटर्न के लिए लंबा चक्कर लेने के बजाय गलत दिशा में ही चला दी। बीकानेर से नाल की तरफ जा रहे एक ट्रेलर की चपेट में आ गई। टैक्सी में सवार 32 साल का पप्पू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस टैक्सी में 9 जने सवार थे, जिसमें पप्पू की मौत हो गई जबकि शेष नौ गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। जहां एडिशनल एसपी अमित बुडानिया भी पहुंचे। घायलों में दो की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। घायलों में राजकुमार कुम्हार (45), मोहिनी देवी (70), मंजू कुम्हार (40), गट्टू देवी (48), जेठी देवी (38), कोजाराम (52), शारदा देवी (44), पुष्पा देवी (50) और कानाराम (65) शामिल है।
काफी दूर तक नहीं है कट
दरअसल, नेशनल हाइवे पर महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी के बाद नाल के पास ही पुल के नीचे से यूटर्न है। ऐसे में खोले वाले हनुमान मंदिर, गौशाला वाले हनुमान मंदिर सहित बीकानेर से नाल की तरफ लेफ्ट साइड से आने वाले लोग आमतौर पर गलत दिशा से आते हैं। मंदिर जाने वाले लोग करीब तीन किलोमीटर लंबा चक्कर काटने के बजाय गलत दिशा में आते हैं।