देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद रेसा पदाधिकारियों ने शिक्षा निदेशालय के सामने धरना स्थल पर की प्रेस वार्ता कर सरकार को चेताया। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी के सहसचिव बालकिशन ने पत्रकारों को बताया कि मांगों का निस्तारण अगर 20 जनवरी तक नहीं होता है तो भूख हड़ताल जैसा कदम उठाया जाएगा। उन्होंने ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में 6000 से अधिक पद खाली होने एवं पात्र उपप्रधानाचार्य उपस्थित होने के बावजूद प्रधानाचार्य पद पर डीपीसी पिछले नौ माह से लम्बित हैं , इससे हजारों विद्यालय नेतृत्व विहीन होने से शिक्षण कार्य बाधित हो रहा हैं इस हेतु संगठन के मार्फत अनेक बार माननीय निदेशक को ज्ञापन दिया गया एवं उनसे प्राचार्य डीपीसी शीघ्र करने हेतु आग्रह किया गया लेकिन अभी तक आरपीएसी को डीपीसी हेतु पत्र नहीं लिखा गया हैं जिससे मजबूरन संगठन को अपनी जायज माँगे पूरा करने के लिए अनिश्चितकालीन धरना शुरू करना पड़ा जब तक निदेशालय द्वारा आरपीएससी को प्राचार्य डीपीसी हेतु अभिशंसा भिजवाकर डीपीसी प्रक्रिया पूर्ण नहीं कर दी जाती तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेंगा एवं यदि 20 जनवरी से पूर्व यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं कि गयी तो 21 से अनशन प्रारम्भ कर दिया जायेंगा तथा फिर भी निदेशक द्वारा प्राचार्य डीपीसी नही की जाती तो आंदोलन को तेज करके विधानसभा का घेराव किया जाएगा। उन्होंने एक संगठन पर शिक्षा निदेशालय पर दबाव बनाकर प्रक्रिया को बाधक बनाने का आरोप भी लगाया।