गणतंत्र दिवस समारोह महाभ्यास में करतब के दौरान हुआ हादसा

देवेन्द्र वाणी न्यूज़, बीकानेर। गणतंत्र दिवस समारोह महाभयास के दौरान उस समय खलबली मच गई जब करतब दिखा रहे एक जवान मोटरसाइकिल सहित गिर गया और उसकी मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि उसके चोट नहीं आई। हादसे से एक बारगी सभी अधिकारी व यहां मौजूद लोग सहम से गये। बताया जा रहा है कि परेड में प्रदर्शित होने वाले मोटरसाइकिल के स्टंट में पुलिस के जवान सुनील डारा द्वारा करतब दिखाते समय बाइक से गिर गया। इस दौरान सुनील के हेलमेट पहना होने के कारण चोट नहीं आई। किन्तु बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद यहां मौजूद जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल सहित प्रशासन के आलाधिकारी भी हतप्रद रह गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *