नई दिल्ली।पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर बेहद संवेदनशील है। आने वाले समय में आम लोगों को तेल के दामों में महंगाई से कुछ राहत मिलेगी। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को यह बात कही। एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें धीरे-धीरे नीचे आ रही हैं और स्थिर हो रही हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले महीनो में इसका असर तेल के दामों पर पड़ेगा और इसमें कमी आएगी।
एक्साइज से मिले पैसों का इस्तेमाल लोगों के लिए
केंद्रीय मंत्री पुरी ने इस दौरान सरकार द्वारा तेल के दामों पर अधिक एक्साइज ड्यूटी लगाने के फैसले का बचाव किया। उन्होंने कहा कि ठीक है सरकार प्रति लीटर 32 रुपए एक्साइज ड्यूटी वसूल करती है, लेकिन इससे मिले पैसे का इस्तेमाल विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं में किया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी अन्य जिम्मेदारियों को लेकर भी बहुत संवेदनशील है। पुरी ने कहा कि कोरोना के बाद 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया गया। फ्री वैक्सीन दी गई और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं। इस सबका पैसा कहां से आया। ऐसे में तस्वीर को पूरी तरह से देखने की जरूरत है।